UP News: उत्तर प्रदेश में सर्दी के प्रकोप को देखते 01 से 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालय 9 जनवरी को खुलेंगे। आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज घना कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी।
पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम ठीक रहेगा। करीब 30 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। प्रयागराज, आगरा और गोरखपुर में शून्य दृश्यता दर्ज की गई है। बरेली, कुशीनगर और वाराणसी भी कोहरे से प्रभावित रहेंगे।
पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। वहीं बात करें तो प्रदेश में ठंड से 12 की मौत की खबरें भी सामने आई है। इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने को फैसला विभाग ने लिया है।