बिजनौर में 5 बजे तक 61.44 % हुई वोटिंग
नजीबाबाद 59.89 %
नगीना 61.02 %
बढ़ापुर 59.8 %
धामपुर 63.94 %
नहटौर 59.6 %
बिजनौर 61.7 %
चांदपुर 62.6 %
नूरपुर 63.3 %
उत्तराखंड में शाम 5:00 बजे तक 59.37 % मतदान हुआ है।
UP शाहजहांपुर में 4 बजे तक 51.49 % मतदान
कटरा- 48.50
जलालाबाद- 50.00
तिलहर- 51.00
पुवायां- 53.94
शाहजहांपुर- 49.00
ददरौल- 56.50
देहरादून जिले में तीन बजे तक 48.89 % मतदान हो चुका है।
3:00 PM UP में 51.93 फीसदी मतदान
अमरोहा : 60.05 %
बरेली : 49.84 %
बिजनौर : 51.81 %
बदायूं : 47.69 %
मुरादाबाद : 55.62 %
रामपुर : 52.63 %
सहारनपुर : 56.56 %
संभल : 49.11 %
शाहजहांपुर : 46.78 %
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 % मतदान हो चुका है।
UP 02:25 PM
बिजनौर जिले में 1 बजे तक 38.68 मतदान हुआ
नजीबाबाद- 39.46 प्रतिशत
नगीना - 37.9 फीसदी
बढ़ापुर- 43.8 प्रतिशत
धामपुर- 41.6 फीसदी
नूरपुर - 34.8 प्रतिशत
बिजनौर - 39.3 फीसदी
चांदपुर- 31.4 प्रतिशत
नहटौर- 40.8 फीसदी
(2:01 PM) उत्तराखंड के 13 जिलों में एक बजे तक हुआ इतना मतदान
अल्मोड़ा जिले में दोपहर एक बजे तक 30.67 , उत्तरकाशी में 40.12, उधम सिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66 टिहरी गढ़वाल में 32.59, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पिथौरागढ़ में 29.68, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55, रुद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार जिले में 38.83 फ़ीसदी मतदान हुआ।
UP (1:23 PM)- यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ
अमरोहा - 40.81 फीसदी
बरेली- 39.14 फीसदी
बिजनौर - 38.68 प्रतिशत
बदायूं - 35.55 प्रतिशत
मुरादाबाद - 41.88 फीसदी
रामपुर - 40.06 फीसदी
सहारनपुर - 42.32 प्रतिशत
संभल - 22.91 फीसदी
शाहजहांपुर - 35.34 प्रतिशत
Uttarakhand (12:15PM)- छह बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी
चुनाव आयोग ने प्रदेश के छह बूथों को दिव्यांग बूथ बनाया है। इनमें देहरादून और हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में एक-एक बूथ शामिल हैं। इन बूथों पर मतदान का काम कराने वाले सभी कर्मचारी दिव्यांग हैं।
Uttarakhand (11:27 AM)- पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया वोट
गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath singh Rawat) ने कल्जीखाल ब्लॉक के रमाडांग बूथ पर मतदान किया।
Uttarakhand (11:25 AM)- उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 मतदान हुआ
* उत्तरकाशी - 16.63 %
* चमोली - 18.28 %
* ऋषिकेश - 16.75 %
* पिथौरागढ़ - 15.79 %
Uttarakhand (11:23 AM)- पोस्टल बैलेट से भी डाला वोट
प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के जरिए पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को जब मतगणना शुरू होगी तो उससे पहले पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे।
Uttarakhand (11:23 AM)- मंत्री रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने दिया वोट
राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मतदान किया है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री व श्रीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत और उनकी पत्नी ने भी वोट डाला।
Uttarakhand (11:20 AM)-यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों में चुनाव बहिष्कार
कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव मतदान केंद्र में उमड़ी मतदाताओं की भीड़। सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रिटा. कर्नल अजय कोठियाल ने जोशियाड़ा में वोट डाला। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र के कुठार गांव, हलना, नकोडा गांव में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने यहां चुनाव बहिष्कार किया है।
UP (11:20 AM)-विधायक नवाब जान और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने डाला वोट
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में सपा प्रत्याशी व विधायक नवाब जान ने वोट डाला है। वहीं, बिलासपुर में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने भी मतदान किया। शाहजहांपुर में बुजुर्ग दंपती ने मतदान किया।
UP(11:19 AM)- यूपी में 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान
अमरोहा - 22.99 फीसदी
बरेली - 20.68 फीसदी
बिजनौर- 24.51 प्रतिशत
बदायूं में - 21.95 प्रतिशत
मुरादाबाद - 25.84 फीसदी
रामपुर- 21.58 फीसदी
सहारनपुर - 25.16 प्रतिशत
संभल - 22.91 फीसदी
शाहजहांपुर - 21.55 प्रतिशत
UP(11:15 AM)- ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का एलान
सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार कर दिया है। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता मतदान करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है।
UP(11:00 AM)- संभल में मतदान बहिष्कार
संभल के असमोली ब्लॉक के गांव खेमपुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का यह विरोध मुख्य रास्ते को लेकर हो है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गांव का मुख्य रास्ता खराब पड़ा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन मुख्य रास्ते का सुधार कभी नहीं कराया गया।
UP(10:55 AM)- कांग्रेस प्रत्याशी ने नवाब काज़िम अली खां ने डाला वोट
रामपुर में जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ पर रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां ने डाला वोट। उनके साथ परिवार ने भी मतदान किया।
UP(10:45 AM)- शराब की दुकान हटवाने को लेकर मतदान का बहिष्कार
रामपुर के मिलक क्षेत्र के ग्राम कृपया पांडे में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। उन्हका कहना है कि गांव के बीचों-बीच शराब की दुकान है। उसे हटाया जाए तब ही वोट डालेंगे, उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल ने जनता को समझाया कि दुकान हटवा दी जाएगी, तब ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।
UP(10:22 AM)- भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने किया मतदान
संभल के चंदौसी में राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने वोट डाला।
UP(10:22 AM)- इस बार शाहजहांपुर में भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी: जितिन
शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी। शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी।
Uttarakhand (10:21 AM)- मतदान केंद्र पर गमछा पहनने पर विवाद
कलियर विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर स्थित गांव में बने मतदान केंद्र पर एक पार्टी समर्थित गमछा पहनने पर विवाद हो गया। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने बीच में आकर मामला शांत कराया और गमछा पहनने वाले व्यक्ति को पोलिंग बूथ से बाहर भेज दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
Uttarakhand (10:20 AM)- बाबा रामदेव ने हरिद्वार में किया मतदान
रानीखेत में विधायक कारण माहरा ने मतदान किया। रुड़की में बीजेपी प्रत्याशी ने मतदान किया है। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी हरिद्वार में मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड देश की आध्यात्मि राजधानी बनेगा।
Uttarakhand (10: 15 AM)- सुबह 9:30 बजे तक जसपुर में 10 प्रतिशत मतदान हुआ
सुबह नौ बजे तक उत्तरकाशी में 2.80, जनपद बागेश्वर के विधानसभा कपकोट में 2.32, चमोली में तीन और रानीखेत में 4.11 तो द्वाराहाट में 4.10 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जसपुर विधानसभा में भारी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। यहां मतदाताओं में भारी जोश है। यहां सुबह 9:30 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand (10:00 AM)-हरिद्वार जिले में सात प्रतिशत मतदान हुआ
सुबह 9:00 बजे तक हरिद्वार जिले में मतदान का सात प्रतिशत रहा। देहरादून स्थित हेल्पलाइन नंबर 1950 पर अभी तक शिकायतों को लेकर 30 कॉल आई हैं। जिसमें कहीं किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो कहीं कोई अन्य समस्या सामने आई है।
UP(9:55 AM)- गजरौला के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब
अमरोहा के मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र के गजरौला इलाके के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। एक स्थान पर चलने से पहले ही मशीन धोखा दे गई, जबकि अन्य पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद दिक्कत आई है। गजरौला क्षेत्र का अटारी मुरीदपुर गांव मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां बूथ 369 पर मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम खराब हो गई। करीब एक घंटे मतदान बंद रहा। उसके 20 मिनट बाद अटारी मुरीदपुर में मतदान शुरू हो गया।
UP(9:55 AM)-अपना दल एस प्रत्याशी हैदर अली ने किया मतदान
स्वार विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस प्रत्याशी हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने रामपुर में जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ पर वोट डाला।
UP(9:45 AM)- बूथ पर बांटे गए मतदाताओं को मास्क
बरेली में वोट डालने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। मतदान शुरू होने के साथ ही बिथरी के बूथ संख्या 168 पर ईवीएम में खराबी आने पर उसे बदलना पड़ा। मास्क लगाकर ना पहुंचने पर मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराए गए है। मतदान केंद्र के बाहर खड़े वाहन पुलिस कर्मियों ने हटवाए।
Uttarakhand (9:50 AM)- सुबह नौ बजे तक पिथौरागढ़ जिले में 4.40 प्रतिशत मतदान हुआ
सुबह 9.00 बजे तक पिथौरागढ़ जिले में 4.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के विस क्षेत्र धारचूला में 4.51, विस क्षेत्र डीडीहाट में 4.73, विस क्षेत्र पिथौरागढ़ में 4.55 और विस क्षेत्र गंगोलीहाट में 3.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले एक घंट चंपावत जिले में 4.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोहाघाट विधानसभा में 4.77 फीसदी मतदान हुआ। जिला देहरादून में नौ बजे तक 5.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand (9:48 AM)- सुबह नौ बजे तक यहां इतना प्रतिशत मतदान
सुबह नौ बजे तक चमोली जनपद में तीन प्रतिशत और चंपावत जिले में 3.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा मसूरी में सुबह 9 बजे तक 5.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं धारचूला विस के नाचनी बूथ संख्या 58 में ईवीएम खराब हो गई। यहां डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।
Uttarakhand (9:48 AM)- गोविंद सिंह कुंजवाल ने डाला वोट
अल्मोड़ा की जागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल ने मतदान किया है। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने पोखरी में परिवार सहित मतदान किया।
Uttarakhand (9:46 AM)-उत्तराखंड में 5.15 फीसदी मतदान हुआ
सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 5.15 फीसदी मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा में मतदान किया। है वह इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक ढाल प्रदान की है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य के विकास के लिए कौन काम कर सकता है। मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा को 60+ सीटों पर लाएगी।
UP(9:45 AM)- यूपी में सुबह नौ बजे तक 9.45 फीसदी हुआ मतदान
अमरोहा -7.65 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली - 8.31 फीसदी
बिजनौर - 10.01 प्रतिशत
बदायूं - 9.18 प्रतिशत
मुरादाबाद - 9.86 फीसदी
रामपुर - 8.27 फीसदी
सहारनपुर - 9.70 प्रतिशत
संभल - 10.76 फीसदी
शाहजहांपुर - 9.17 प्रतिशत
UP(9:42 AM)- मुरादाबाद में शुरुआती दो घंटे में मतदान
मुरादाबाद में सुबह 9:00 बजे तक 9.86 फीसदी वोट पड़े। वहीं रामपुर में 9 बजे तक 8.27 फीसदी मतदान हुआ।
UP(9:41 AM)-अमरोहा में 9 बजे तक 7.65 प्रतिशत मतदान हुआ
* अमरोहा - 6.4 प्रतिशत
* धनौरा - 7.2 फीसदी
* हसनपुर - 9.5 प्रतिशत
* नौगवां सादत - 7.5 फीसदी
Uttarakhand (9:39 AM)- नैनीताल जिले में सुबह नौ बजे तक 4.5 प्रतिशत वोटिंग हुई
नैनीताल जिले में सुबह नौ बजे तक 4.5 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं टिहरी के प्रतापनगर में मंदार बूथ पर सुबह साढ़े नौ बजे के बाद मतदान शुरू हुआ।
Uttarakhand (9:36 AM)- उत्तरकाशी में सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार
उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के शिकारू गांव में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। यहां ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। इस संबंध में शासन, प्रशासन को भी पूर्व में अवगत करा दिया गया था। इस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रणदेव रावत ने बताया कि मतदान के संबंध में ग्रामीणों की बैठक चल रही है इसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Uttarakhand (9:33 AM)-अल्मोड़ा विधान सभा में पांच और सोमेश्वर में दो ईवीएम मशीनें खराब
अल्मोड़ा विधान सभा में पांच ईवीएम में खराबी के चलते 20 मिनट बाद मतदान शुरू किया गया है। सोमेश्वर में भी दो ईवीएम खराब हो गई हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने भी मतदान किया। उन्होंने पोखड़ा ब्लॉक के सेडियाखाल मतदान केंद्र पर मतदान किया है। वहीं देहरादून में वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में मेल नहीं खा रहे हैं। जिससे वह परेशान हैं।
UP(9:30 AM)-यूपी के संभल जिले में सुबह 09:00 बजे तक 10.76 फीसदी मतदान
* संभल:-09.81 %
* असमोली:-12.5 %
* गुनौर:-10.31 %
* चंदौसी:-7.5 %
UP(9:24 AM)- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी पत्नी नेहा प्रसाद के साथ शाहजहांपुर के सुदामा बालिका विद्यालय में मतदान किया।
Uttarakhand (9:27 AM)-कुठार गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं'
उत्तरकाशी जिले के बडकोट में यमुनोत्री विधान सभा के गीठ पट्टी के कुठार गांव में अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है। यहां ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। प्रमुख प्रतिनिधि अजबीन पंवार ने बताया कि ग्रामीणों के बीच बातचीत कर मतदान शुरू करवाने का प्रयास कर रहे है। वहीं देहरादून की डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला 159 मतदान केंद्र पर खराब हुई मशीन को लेकर मतदाताओं ने निर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्रा के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया।
Uttarakhand (9:26 AM)- कैहडगाव बूथ पर सुबह नौ बजे तक केवल 6.3 प्रतिशत मतदान हुआ
स्याल्दे के डुंगरी बूथ में विधायक प्रत्याशी महेश जीना ने वोट डाला है। सल्ट विधानसभा के कैहडगाव बूथ ब्लॉक मुख्यालय से तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित है। यहां सुबह नौ बजे तक 788 से केवल से 50 लोगों ने मतदान किया है। यहां सुबह नौ बजे केवल 6.3 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। भीमताल से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज साह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया है।
UP(9:24 AM)- नगला जतनी में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधान सभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने के लिए भी तैयार नहीं है। इस पर गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है।
UP(9:21 AM)- बिजनौर में पहले दो घंटे में 9 प्रतिशत तक हुआ मतदान
बिजनौर में पहले दो घंटे में 9:00 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ है। बढ़ापुर में 1 से 11 बूथों तक पर्ची नहीं बंटी गई। इसकी कंट्रोल रूम में शिकायत भी आई, भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत की है। नगीना के गांव पखनपुर में बिना पहचान पत्र के वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।
Uttarakhand (9:17 AM)- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून में डाला वोट
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने भी देहरादून में वोट डाला है। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने भी मतदान किया। कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने भी मसूरी में अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाला है। वहीं कांगेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह ने पत्नी के साथ लक्ष्मीपुर लच्छी बूथ पर मतदान किया है।
UP(9:15 AM)-कोहरे की वजह से खाली पड़ा बूथ
रामपुर जिले के मिलक नगर के मोहल्ला नसीराबाद में कोहरा अधिक होने की वजह से मतदाता अपने घरों से नहीं निकले हैं। कोहरे की वजह से यहां बूथ पूरा खाली पड़ा है। वहीं, बुद्धि विहार आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े नजर आए।
UP(9:13 AM)- बूथों पर हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
रामपुर में भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है। रामपुर में बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को बूथ में प्रवेश दिया जा रहा है।
Uttarakhand (9:03 AM)- स्वामी यरीश्वरानंद ने डाला वोट
भाजपा नेता और प्रत्याशी स्वामी यरीश्वरानंद ने हरिद्वार में मिस्सरपुर कन्या पाठशाला में वोट डाला। राजपुर रोड विधानसभा वाकई क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से थोड़ी देर मतदान रुक गया था। अब ईवीएम मशीनों को बदलकर मतदान शुरू करवा दिया गया है।
Uttarakhand (8:53 AM)- चकराता और डोईवाला के कुछ क्षेत्रों से वोटिंग शुरू होने की कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आई है। बाकी पूरे देहरादून जिले में मतदान जारी है। वहीं दून में भवानी इंटर कॉलेज कैंट, 73 कालिदास दास रोड केवी में ईवीएम मशीन में खराब हो गई है। वहीं मछली तालाब पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे ईवीएम मशीन में खराब हो गई थी। डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला बूथ 159 मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में खराबी होने पर उसे बदला जा रहा है। वहीं हरिद्वार जिले के बादशाहपुर और रुड़की के शेरपुर में मतदान के लिए लंबी लाइन लगीं हैं।
UP (8:52 AM)- बेहट में जनता इंटर कॉलेज में EVM खराब
सहारनपुर के बेहट में जनता इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 126 पर सुबह 7:10 मिनट पर ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है। उस वक्त तक कुल 9 वोट पड़े थे, चार मशीनें बदल ली गई थी लेकिन 8:32 तक मतदान शुरू नहीं हुआ था।
Uttarakhand (8:39 AM)- प्रतापनगर विस के मतदान केंद्र मंदार पश्चिमी भाग में EVM खराब
यमुनोत्रीधाम के निकटवर्ती बर्फ के बीच खरशाली मतदान केंद्र पर लगातार मतदान जारी है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं देहरादून की डोईवाला विधानसभा में मतदान केंद्रों पर हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मतदाताओं को कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस बीच खबर है कि प्रतापनगर विधानसभा के मतदान केंद्र मंदार पश्चिमी भाग में ईवीएम में खराब हो गई है। इस वजह से मतदान तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। यहां मतदाता मतदान के लिए लाइन में लगे हैं।
UP (8:36 AM)- मुख़्तार अब्बास नक़वी ने डाला वोट
राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने लाइन में खड़े होकर डाला वोट।
Uttarakhand (8:42 AM)- अल्मोड़ा के दो बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत
अल्मोड़ा 52 विधानसभा के चौमो बूथ और जागेश्वर विधानसभा के कनरा बूथ में ईवीएम खराब होने होने की खबर है। टेक्नीशियन भेजे गए हैं। कंट्रोल रूम के अनुसार अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा के 911 बूथों में से 675 में मौक पोल व 322 में पोलिंग जारी है। वहीं जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा व उनके पति अनिल शर्मा ने मतदान कर दिया है।
UP (8:32 AM)- पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का करें इस्तेमाल: नकवी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
Uttarakhand (8:21 AM)- युवाओं व महिलाओं में मतदान के लिए भारी उत्साह
मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी (Ganesh Joshi) अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे। इस दौरान मतदान दिवस पर उत्तराखंड कलक्ट्रेट परिसर के गंगोत्री भवन में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बूथों की वेब-कास्टिंग संचालन का निरीक्षण किया। वहीं पंतनगर में भी मतदान जारी है। ऐसे में युवाओं व महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
UP (8:20 AM)-एक पूरे परिवार ने साथ वोट डाला
यूपी के दूसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शाहजहांपुर जिले के कुर्रिया ढोढ़ो गांव में पूरे परिवार ने एक साथ मतदान किया है।
Uttarakhand (8:18 AM)- सल्ट से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने किया मतदान
रामनगर विधानसभा सीट पर लगातार मतदान जारी है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सल्ट से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत (Ranjeet Rawat) ने रामनगर में करनपुर इंटर कॉलेज में मतदान किया। रुद्रपुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मतदान के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। देहरादून के डोभालवाना जीआईसी में भी मतदान जारी है। डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अपने मतदान के लिए मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मसूरी के मतदान केंद्र 171 कैमल बैक रोड पर मतदान जारी है।
UP (8:15 AM)- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट
शाहजहांपुर शहर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह सात बजे अपना वोट डाल दिया है। पत्रकारों से बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास ही भाजपा की जीत का आधार है। पहले चरण की वोटिंग ने ही विपक्षियों को परास्त कर दिया है। अब दूसरे चरण में भी विरोधी परास्त ही होंगे। बता दें कि शाहजहांपुर की छह सीटों पर लगभग 22 लाख मतदाता मतदान करेंगे।
Uttarakhand (8:15 AM)- ठंड के वजह से अल्मोड़ा में कम संख्या में मतदाता पहुंचे
सुबह के समय कोहरे और ठंड के कारण अल्मोड़ा में कम संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे। जीआईसी अल्मोड़ा के सखी बूथ पर आशा कार्यकर्ता ने मतदाता की थर्मल स्किनिंग कर मतदान के लिए भेज दिया है। अल्मोड़ा के सखी बूथ पर सबसे पहला मतदान स्वाति ने किया है। बागेश्वर में मतदान जारी है। बागेश्वर जिला मुख्यालय के आदर्श बूथ में मतदाता लाइन में लग हुए हैं। रुद्रपुर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में मतदान के लिए लाइन लगाई जा रही है।
Uttarakhand (8:13 AM)- में मतदान की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की अपील
उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा, "आज उत्तराखंड में वोट डालने का दिन है। आपके हर एक वोट के साथ देवभूमि के हर बच्चे का भविष्य जुड़ा है। आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है। एक बेहतर उत्तराखंड निर्माण के लिए मेरे सभी उत्तराखंडी भाई-बहन, बुजुर्ग और सभी युवा वोट देने ज़रूर जाएं।"
8:08 AM - तीनों राज्यों में मतदान से पहले पीएम ने की मतदाताओं से अपील
पीएम मोदी (PM Modi) ने यूपी, गोवा और उत्तराखंड में मतदान से पहले लोगों से एक अपील की है। उन्होंने अपील में कहा है, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।"
Uttarakhand (7:53 AM)- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से की अपील
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में मतदान से पहले लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि "मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें। उसके बाद ही वे जल पान करें।"
UP ( 7:53AM)- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की मतादाओं से अपील
यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से मैं अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें क्योंकि प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य आपका एक वोट तय करेगा। इसलिए आप खुद भी मतदान करें, साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
UP (7:51AM)- बिजनौर में बीजेपी विधायक सूचि चौधरी ने डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी और बिजनौर सदर की मौजूदा विधायक सूचि चौधरी ने अपना मतदान किया और साथ ही लोगों से मतदान की अपील है। बिजनौट सदर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। जहां एसपी और बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि जीत बीजेपी की होगी। जनता यहां काम पर वोट करेगी।
UP Chunav Phase 2 : यूपी में दूसरे चरण का मतदान शुरू, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया मतदान
यूपी में आज मतदान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस चरण में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट डाले जा रहे हैं। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल हैं।
Uttarakhand Chunav 2022: उत्तराखंड में मतदान शुरू
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि को एक घंटा बढ़ा दिया है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक होगा। इस बार चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे।
इस बार 94,471 सर्विस वोटर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक सभी 11, 697 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रविवार देर शाम तक पहुंच गईं थी। इस बार के चुनाव में 81, 72, 173 मतदाता हैं, जिनमें 42, 38, 890, 39, 32, 995 महिला और 288 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश में इस बार 94, 471 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 91, 869 पुरुष और 2602 महिला मतदाता हैं।