Business: डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी डाटा पैटर्न ने आज शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी। दरसल आज शेयर बाजार के खुलते ही कंपनी के शेयरों में 9.68 प्रतिशत की वृद्दी दर्ज की गई. जिसके बाद डाटा पैटर्न के शेयर ने 2035.15 की रिकॉर्ड बढ़त हासिल की।
बीते एक वर्ष में 44 प्रतिशत की बढ़त
बता दें कि यह कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र में काम करती है। वहीं अगर कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो डाटा पैटर्न के शेयरों में बीते एक वर्ष में 44 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। हालांकि पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं। किंतु हाल ही में प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए डाटा पैटर्न के निवेशकों में काफी उत्साह देखा गया, और शेयर के भाव में रिकवरी से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- न्याययात्रा में बड़े ही अनोखे अंदाज में दिखे राहुल गांधी और तेजस्वी,जीप में एक-साथ बैठे हुए आये नजर