कनाडाई कानून प्रवर्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर के एक सहयोगी के आवास को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी के लिए दो किशोरों पर गिरफ्तार किया था जिस मामले में उन्हें किसी भी विदेशी हस्तक्षेप नहीं मिला।
मंगलवार को एक विज्ञप्ति में, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की सरे टुकड़ी ने जानकारी दी कि इस घटना के समय, ऐसी अटकलें और कयास लगाई जा रही थी रही थीं कि यह मामला विदेशी हस्तक्षेप से जुड़ा था। जांचकर्ताओं ने इस मामले के संबंध में विदेशी हस्तक्षेप से कोई संबंध स्थापित नहीं किया है।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) सहित खालिस्तान समर्थक समूहों ने आरोप लगाया था कि 1 फरवरी की सुबह सिमरनजीत सिंह के घर पर गोलीबारी के लिए भारत जिम्मेदार है।
बता दें कि एसएफजे ने 12 फरवरी को ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में ब्रैम्पटन में एक निर्माणाधीन घर पर गोलीबारी के पीछे भारत पर आरोप लगाया था, क्योंकि यह इंद्रजीत सिंह गोसल का था, जिसने तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह आयोजित करने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को उन्नाव लेकर पहुंचे RAHUL GANDHI, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत