हरियाण के नारनौल के सिरोही-बहाली टोली पर फायरिंग की घटना सामने आई है। बिना टोल दिए जा रहे फॉर्च्यूनर चालक को टोल कर्मियों द्वारा टोकना भारी पड गया। फॉर्च्यूनर चालक द्वारा फायरिंग की गई जिससे दो टोल कर्मियों को गोली लग गई। वहीं गोलीबार करने के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गए।
गोली लगने के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई और टोल कर्मियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की ज्यादा छानबीन में जुट गई है।
गौरतलब है कि हरियाणा में इन दिनों फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते दिन हिसार में जेजेपी के हांसी में मोटरसाइकिल के शोरूम मालिक रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बाइक सवार युवकों ने उनपर फायरिंग कर दी। रविंद्र सैनी जननायक जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। जिस समय हमला हुआ उस समय शोरूम पर गनमैन मौजूद था।