Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की वापसी से कई सारे राज खुलेंगे बता दें मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण किया जा रहा है। वहीं इस विषय को लेकर सूत्रों का कहना है की तहव्वुर राणा की गवाही से 26/11 हमले के कई राज खुल सकते है। और हर उस व्यक्ति का चेहरा सामने आ सकता है जो इस हमले भी शामिल था।
26/11 की साजिश में शामिल था राणा
जांच एजेंसियों का मानना है कि तहव्वुर राणा की गवाही से उन पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों की भूमिका उजागर हो सकती है जो 26/11 की साजिश में शामिल थे। इनमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी जैसे मेजर इकबाल और मेजर समीर अली शामिल हैं। इसके अलावा हाफिज सईद (लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया), जकी-उर-रहमान लखवी, साजिद मजीद, इलियास कश्मीरी, अब्दुर रहमान हाशिम सईद उर्फ मेजर अब्दुर रहमान (पासा) के नाम भी इस हमले की साजिश में सामने आए हैं।
तहव्वुर राणा के वापसी के बाद आगे क्या होगा
भारत में तहव्वुर राणा को लाकर पहले एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा, ताकि उससे पूछताछ की जा सके। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश करेंगी कि उसने किन-किन ठिकानों की रेकी की? किस पाकिस्तानी अधिकारी से उसका सीधा संपर्क था? हेडली और अन्य आतंकियों के साथ उसकी बातचीत में क्या योजनाएं बनीं?