Shreyas Iyer जो की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल बैट्समैन में से एक है। ये बात किसी से छिपी नहीं है। अय्यर अपने बड़े -बड़े कारनामों से अक्सर चर्चा में बने रहते है। और एक बार फिर श्रेयस अय्यर चर्चा में है। और इस बार श्रेयस अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। श्रेयस ने मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद कहा है की उन्हें अब किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं हैं।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस
आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान है श्रेयस अय्यर और अय्यर के पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है। की इस बार आईपीएल में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपने टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में में भी श्रेयस ने बेहतर प्रदर्शन कर पांच मैचों में 48.60 के औसत से भारत के लिए 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जिससे उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
शार्ट पिच गेंद को लेकर बोले श्रेयस
अय्यर ने कहा, 'कॉन्फिडेंस के लिहाज से निश्चित तौर पर ऐसा हुआ. लेकिन अगर आप मेरे घरेलू सीजन को देखोगे, तो मैं इस साल बहुत शॉर्ट-पिच गेंद खेलीं. और मैंने मुश्किल गेंदों पर छ्क्के लगाए. इससे मुझे बहुत ही कॉन्फिडेंस मिला। जो मेरे प्रदर्शन में दिखा साथ ही श्रेयस ने कहा की मैंने थोड़े चौड़े स्टांस के साथ आधार बनाया और इससे मुझे शॉट में पावर पैदा करने में मदद मिली. इसके बाद मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इसे दोहराने में सफल रहा', उन्होंने कहा, 'अब मैं किसी को संदेश नहीं भेजना चाहता. अब मुझे खुद में भरोसा करना है और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी है. सारे संदेश अपने आप पहुंच जाएंगे'