Uttar Pradesh Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर असमोली बाईपास को मुड़ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। चालक दो किलोमीटर तक उसे लेकर घसीटता रहा। बाद में फरार हो गया।
बाइक सवार सुखवीर निवासी शहजादखेड़ा मैनाठेर इस हादसे में घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव शहजादखेड़ा निवासी सुखवीर की हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव बसला में ससुराल है।
वे रविवार देरशाम ससुराल से अपने गांव वापस लौट रहे थे। संभल से निकलते-निकलते मुरादाबाद की ओर से आई बोलेरो ने वाजिदपुरम के पास उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक ने कोई मदद करने के बजाय गाड़ी दौड़ा दी और बाइक सवार घिसटता रहा।
कुछ दूरी पर बाइक सवार गिर गया, जबकि उसकी बाइक घिसटती रही। करीब दो किलोमीटर तक बाइक घसीटी। बोलेरो चालक कार को शहर में से निकालकर फिर से मुरादाबाद की ओर भाग गया। लेकिन इस दौरान उसे पकड़ा नहीं जा सका।