Shimla Municipal Corporation Election 2023: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। शेष 27 वार्डों पर बुधवार को नामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि दो मई को होने वाले शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सात प्रत्याशियों के नाम की जानकारी दी।
जानें उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस की ओर से जारी सूची में टूटीकंडी से उमा कौशल, लोअर बाजार से उमा बंगा, बेनमोर से शीनम कटारिया, भट्टाकुफर से नरेंद्र ठाकुर नीटू, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, पटयोग से दीपक रोहाल और न्यू शिमला से कुसुम लता को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पालमपुर नगर निगम में होने वाले उपचुनाव के लिए पालमपुर उपरला वॉर्ड कांग्रेस ने राधा सूद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
अन्य उम्मीदवारों के नाम की जल्द होगी घोषणा
कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में उन प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं, जहां वार्ड से केवल एक ही आवेदन आया था। फिलहाल पार्टी ने दो और तीन आवेदन वाले वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को वापस शिमला लौटेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रत्याशियों की सूची को फाइनल करेंगे।