Saurabh Murder Case : प्यार में कई कहानियां बनती है। पर ये कहानी रूह कंपाने वाली है। जिसमे पत्नी ने खुद के ही पति को प्रेमी के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया। लंदन के बेकरी में काम करने वाला सौरभ आज इस दुनिया में नहीं है। पर जिस तरीके से उसकी हत्या हुई है। उसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रही है। लोग सौरभ के लिए न्याय मांग रहे है।
पत्नी के साहिल से रिश्ते के बाद सौरभ ने दी थी तलाक की अर्जी
मेरठ का रहने वाले सौरभ को जब पत्नी के अवैध रिश्ते की खबर लगी तो उसने कोर्ट में तालक की अर्जी लगाई पर कुछ दिन बीतने पर दोनों में सुलह हो गयी थी। और रिश्ता टूटने से बच गया बता दें की सौरभ ने एक लाख रूपए अपनी पत्नी मुस्कान के खाते में डाले थे। और मुस्कान ने उन पैसों को साहिल पर लुटा दिया था। इसी बीच मुस्कान के प्रेमी साहिल की मां की मौत हो चुकी थी। साजिश के तहत मुस्कान ने साहिल की मरी हुई मां के नाम से स्नैपचैट पर आईडी बनाई। इसके बाद वह साहिल से उसकी मरी हुई मां बनकर चैटिंग करने लगी। इस चैटिंग में मुस्कान खुद को साहिल की मां बताकर दावा करती थी कि उसके ही हाथों मुस्कान के पति सौरभ का वध होना लिखा है। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान साहिल से शादी करेगी और दोनों का जीवन हंसी-खुशी गुजरेगा। जिस पर साहिल भी सौरभ के कत्ल के लिए तैयार हो गया था।
जन्मदिन मनाने आया था सौरभ पत्नी ने उतारा मौत के घाट
जन्मदिन मनाने और पासपोर्ट रिनुअल कराने आए सौरभ अपने हत्या की हो रही साजिश से अंजान था। बता दें की सौरभ की पत्नी मुस्कान ने घटना की रात को उसके खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। सौरभ के बेहोश होने के बाद मुस्कान ने खुद उसके सीने पर चाकू रखा और प्रेमी साहिल ने प्रेशर से चाकू दबाकर सौरभ के सीने में घोंप दिया। सौरभ को चाकू से तीन वार करके मौत के घाट उतारा गया। इसके अगले दिन मुस्कान और साहिल चिकन काटने के दो चाकू और सीमेंट का बैग मार्केट से खरीद कर लाए। फिर शव को बाथरूम में ले जाकर दोनों हाथों के पंजे और गर्दन काट डाली।