बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को एयरपोर्ट पर एक अलग तरह की पैंट पहनेे देखा गया। उनकी स्टाइल वाली पैंट में उनकी फोटो देखने को मिली। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पर सलमान खान को अपनी सुरक्षा टीम के साथ देखा गया।
अपने कैज़ुअल लुक के लिए मशहूर एक्टर ने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया। उन्हें जिस पैंट पहने देखा गया उसमें पीछे की तरफ उनका ही चेहरा प्रिंट था। सलमान खान को अपने चेहरे की पेंटिंग वाली पैंट के साथ पर्पल टी-शर्ट और स्टाइलिश जैकेट पहने हुए देखा गया।
सलमान खान ने इसके साथ सिर पर एक हैट पहनी हुई थी और कंधे पर बैग भी लटकाया हुआ था। सलमान के साथ उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा भी थे। आपको बता दें कि सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सलमान खान इन तस्वीरों में काफी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान को एयरपोर्ट पर देख कर काफी ज्यादा भीड़ लग गई थी।