हरियाणा (Haryana) में शूटिंग के नाम पर रोहतक (Rohtak) ले जाकर हरियाणवी गायिका (Haryanvi Singer) की हत्या करने और शव को दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक गायिका संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा 11 मई से लापता थीं। 14 मई को परिजनों ने दिल्ली के जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दी थी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिव्या अपने परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थीं और एक हरियाणवी गायिका थीं। परिजनों द्वारा थाने में दी गई शिकायत में यह बताया गया है कि वह 11 मई को अपने एक एल्बम की शूटिंग के लिए भिवानी (Bhiwani) जाने वाली थीं। रोहित और उसका दोस्त दिव्या को अपने साथ लेकर गए थे। कई दिनों तक जब दिव्या के बारे में कुछ पता नहीं चला और उसका फोन भी लगातार बंद जा रहा था तो 14 मई को उनके परिजनों ने जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तभी शनिवार को दिव्या का फोन ऑन हुआ। फोन की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने रोहित को मौके से हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में दिव्या की हत्या की बात को कबूल कर लिया। दिल्ली पुलिस ने रोहित से मिली सूचना के बाद हरियाणा की महम पुलिस को सूचना दी।
वहीं, शनिवार को महम पुलिस ने गांव भैरो भैणी के नजदीक फ्लाईओवर के पास एक क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई (PGI) भेज दिया है।
ब्लैकमेल कर रही थी गायिका
रोहित ने दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह और दिव्या दोस्त थे। उसने बताया है कि दिव्या उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिव्या की हत्या कर दी।
महम पुलिस के एसआई विकास ने इस पर एएनआई को बताया कि संगीता 11 मई से गायब थी। दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर किया दिया जाएगा। प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना लग रहा है। इस मामले में गिरफ्तार महम के दो आरोपियों ने बताया कि संगीता की हत्या की साजिश उन्होंने रची थी। उन्होंने गायिका को एक म्यूजिक वीडियो बनाने के बहाने से बुलाया था।