उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रदेश में मौजूद रामभक्तों के लिए एक बड़ी सौगात भेंट की है। परिवहन विभाग ने धर्मनगरी हरिद्वार से रामनगरी आयोध्या के लिए बस संचालन शुरू किया है। जिसके तहत आज बुधवार को पहली बस हरिद्वार से रात करीब 8.30 पर रवाना होगी। यह बस उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई शहर होते हुए करीब 14 घंटे का समय लेकर अयोध्या पहुंचेगी।
दरसल दोनों ही जनपद आस्था के लिहाज से ही बड़े ही महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से यात्रा सुगम और आरामदायक हो जायेगी। जानकारी के अनुसार बस में प्रत्येक यात्री 970 रूपए किराया तय किया है।
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन की यह बस ऋषिकेश से शाम 7 बजे रवाना होगी और रात के 8.30 बजे हरिद्वार बस अड्डे होते हुए रामलला के धाम अयोध्या पहुंचेगी। वहीं वापसी में बस शाम 5.30 पर अयोध्या से निकलेगी। इसके साथ ही यात्रा के लिए ऋषिकेश से प्रत्येक यात्री 1125 रूपए और हरिद्वार से 970 रूपए निर्धारित किया है।
बस के रूट में पड़ने वाले शहर
बस कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, मिलक, बरेली, कटरा, तिलहर, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, सीतापुर, सिंधौली होते हुए अयोध्या के लिए पहुंचेगी