हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने 19 फरवरी के दिन प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही प्रदेश के निचले इलाकों में बादलवाई देखने को मिली। बीते कई दिनों से प्रदेश का मौसम गर्म मिजाज की बना हुआ था लेकिन ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वनुमान में रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि 20 और 21 फरवरी को भी प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान संक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और ओलावृष्टी के साथ बारिश भी होने की संभावना है। राज्य के किसान और बागवान काफी लंबे समय से बर्फबारी का इंतेजार कर रहे है। इससे किसानों की फसलों को काफी लाभ मिलता है।