UP Bihar Weather: देशभर में सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंडी हवाओं की वजह से कई राज्यों में न्यूनतम तापमान बहुत कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ घना कोहरा छा सकता है। आने वाले दिनों में दोनों राज्यों का मौसम तेजी से बदलने की संभावना है।
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के साथ प्रदेश में सर्द हवाएं भी मौसम का मिजाज बदलने का काम करेंगी। लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, वाराणसी. गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। जहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया है वह जिले मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, संभल, मथुरा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और हाथरस हैं।
बिहार का मौसम
IMD के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों में बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने की यह अलर्ट 10 दिसंबर से 17 दिसंबर के लिए जारी किया गया है। बिहार के जिन जिलों में बारिश हो सकती है उसमें मुंगेर, बांका जमुई, भागलपुर, और खगड़िया का नाम शामिल हैं। जिन जिलों में कोहरा छाया रहेगा उसमें सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, बांका मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, अररिया और मधुबनी हैं। आने वाले दिनों में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
वहीं, जिन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा उसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार का नाम शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान घना कोहरा छाया रह सकता है।