Khatu Shyam Ji Mela 2025: खाटूश्यामजी मेले ने रेलवे को इस बार 3.41 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई दी है। पिछले साल के मुकाबले ये करीब दस फीसदी ज्यादा है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि मेले में 28 फरवरी से 10 मार्च तक ये राजस्व आय प्राप्त हुई है। इसमें मुख्य मेले पर रींगस रेलवे स्टेशन पर 92 हजार 315 यात्रियों की आवाजाही के साथ साथ एक ही दिन में 46 लाख 37 हजार 520 रुपए की टिकट बिकी।
रींगस से रेवाड़ी के लिए नई ट्रेन शुरू
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रींगस से रेवाड़ी के लिए अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा की शुरुआत की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09637 का संचालन शनिवार से होगा। इस दौरान ट्रेन 22, 23, 25, 29, 30, 31 मार्च, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 18, 19, 20, 24, 26 व 27 अप्रैल को रेवाड़ी से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे रींगस पहुंचेगी।
वापसी में इन्हीं दिनों में गाड़ी संख्या 09638 रींगस से दोपहर 3.05 बजे रवाना हहोकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर होते हुए रींगस स्टेशन पहुंचेगी। इसमें साधारण श्रेणी के आठ व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। 21 स्पेशल ट्रेन चली मीना के अनुसार खाटूश्यामजी मेले में कुल 21 स्पेशल ट्रेन चलाई गई।
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने 62 सीसीटीवी फुटेज से मॉनिटरिंग की। 12 दिवसीय मेले में 1592 यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा के साथ मेले में परिजनों से बिछुड़े 25 लोगों केा भी मिलवाया। मेले में रेलवे पुलिस के 215 सिपाही के अलावा 150 आरपीएफ जवानों की तैनाती की गर्क थी।