प्रधानमंत्री मोदी 22 फरवरी को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा कुल 2 दिन को होगा। इस दौरान PM मोदी वाराणसी के लोगों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। 23 फरवरी को वह 14316.07 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। 10972 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का लोकार्पण व 3344.07 करोड़ रुपए की 13 योजनाओं का शिलान्यास कार्य भी शामिल है।
अगर प्रशासन और पार्टी के नेताओं माने तो प्रधानमंत्री के इस दौरे पर करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें से PM मोदी के तीन प्रमुख कार्यक्रम है, पहला स्वंत्रता में संसद प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों से मुलाकात और इसका अलावा दो जनसाभाएं का संबोधन भी PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल है।
बता दें कि PM मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में सुरक्षा, साफ साफाई और यातायात के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।