PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा दौरे पर हिसार पहुंचे थे। जहां प्रधानमंत्री के एक अनोखे प्रशंसक से उनकी मुलाकात हुई जिसने एक अनोखा प्रण लिया हुआ था। बता दें की हरियाणा के कैथल के रामपाल कश्यप के लिए सोमवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगार बना दिया। रामपाल ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाएंगे और वह उनसे मिल नहीं लेंगे तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। हरियाणा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने उनका ये प्रण तुड़वाया।
पीएम मोदी ने लिखा- रामपाल को जूते पहनाने का अवसर मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस भावुक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर रामपाल का वीडियो शेयर किया
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर रामपाल का वीडियो शेयर किया। इस 1 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में कई भावुक करने वाले पल आए। वीडियो में पहले रामपाल कश्यप नंगे पांव आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी से विशेष टेंट में मुलाकात करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई आपने ऐसा क्यों कर दिया। हाथ जोड़कर खड़े रामपाल ने बताया कि उन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें सोफे पर बैठाया और रामपाल को पहनने के लिए स्पोर्ट्स शूज दिए। साथ ही कहा कि आज हम आपको जूते पहना रहे हैं, बाद में फिर ऐसा नहीं करना। इस पर रामपाल ने कहा नहीं-नहीं। मोदी ने कहा कि काम करना चाहिए, ऐसा क्यों कर रहे हो कि अपने आपको कष्ट दे रहे हो। पीएम मोदी ने रामपाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चलिए जूते पहनते रहना।