PM Modi Visit Haryana: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल) को भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
साथ ही हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए आधारशिला रखी। हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी।
इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने के संबंध में पहले एक बयान में कहा गया था कि हरियाणा में हवाई मार्ग के जरिए संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू की जाएंगी।