Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को ले जा रहे विमान की शिमला में आपातकालीन लैंडिंग हुई। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर को शिमला के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। 42 सीटों वाले इस विमान को रनवे के बीच में अचानक रुकना पड़ा, क्योंकि पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए थे।
यात्रियों को पहले ही इस आपात स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था, जिससे घटना के दौरान घबराहट से बचने में मदद मिली। खराबी के बाद धर्मशाला जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान आमतौर पर दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग पर उड़ान भरता है।
शिमला एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 91821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं। विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है।