Panipat News : दिल्ली और पानीपत में लग्जरी कारों की चोरी करने वाला गैंग का पर्दाफाश हुआ है। बता दें की ये गैंग लग्ज़री कारों को चोरी करता था। चौकानें वाली बात तो यह है की इस गैंग का मास्टरमाइंड दिल्ली पुलिस का जवान निकला, सभी आरोपी हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल कर चोरी के घटना को अंजाम देता था। अबतक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया की अबतक 20 कारों की चोरी की जा चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस बाकि आरोपियों की तालाश कर रही है।
पानीपत में 2 और दिल्ली में 18 लग्जरी कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया
सोनीपत के कामी चौक के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान असीम निवासी किठौर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में असीम ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत में 2 और दिल्ली में 18 लग्जरी कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों में दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल अजय, सोनीपत के थारू गांव निवासी सुदीप धनखड़, खुबडू गांव निवासी गौरव, मेरठ के माजिद और काकौल गांव निवासी रिजवान शामिल हैं।
विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर गाड़ियों को मिनटों में स्टार्ट कर ले जाते थे
हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने दिल्ली और पानीपत से अब तक 20 लग्जरी कारें चुराई हैं। इस हाईटेक गैंग का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस का एक सिपाही निकला है। गिरोह के सदस्य चोरी के लिए टैब में इंस्टॉल एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर गाड़ियों को मिनटों में स्टार्ट कर ले जाते थे। पानीपत की एवीटी सेल ने इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है।