Haryana News : नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिसन ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद विधायक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। DSP सतीश कुमार ने बताया कि विधायक को राजस्थान से अरेस्ट किया गया है।
इस दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने आज जुम्मे की नमाज़ को घरों की छत पर ही पढ़ने के आदेश जारी किए हैं। मामन खान की पेशी को लेकर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। अदालत और सचिवालय जाने वाले। रास्तों को भी सील किया गया है।
31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद लगातार कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम आ रहा था। खान पर आरोप है कि वे नूंह हिंसा के दौरान दंगाईयों के संपर्क में थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा भड़काने का भी आरोप है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए विधायक को गिरफ्तार कर लिया बता दें कि मामन खान को इससे पहले भी कोर्ट से दो बार नोटिस दिया गया था लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। वहीं विधायक ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।
गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
नूंह हिंसा मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। 2 दिन पहले पुलिस ने मोनू मानेसर की भी गिरफ्तारी की थी, लेकिन उसके बाद कोर्ट की तरफ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं राजस्थान पुलिस ने उसे जुनैद नासिर हत्याकांड में अपना आरोपी बताते हुए कोर्ट से अपील की और मोनू मानेसर को ट्रांजिस्ट रिमांड पर राजस्थान लेकर चली गई।