New Delhi : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को नारे वाली टीशर्ट पहनने से मना किया और साथ ही उन्हें फटकार भी लगा दी। ओम बिरला ने कहा की ‘सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य गण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम- प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं।’ ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को चेताते हुए कहा की उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
नियम का पालन नहीं किया तो सदन की कार्यवाही होगी स्थगित
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा की नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए। जिसमे सदन के सारे नियम के उल्लेख है। साथ ही उन्होंने कहा की सदन में कैसा व्यवहार करना चाहिए। क्या नियम हैं सबकी अच्छे से जानकारी लें। बिरला ने कहा की कोई भी नेता हो अगर सदन के नियमों का उल्लंघन करेगा तो सदन का अध्यक्ष होने के नाते मैं उसे रोकूंगा ये मेरा कर्तव्य है।
विपक्षी सदस्यों ने सदन की सीट पर खड़े होकर मचाया था शोरगुल
विपक्षी सदस्यों ने सदन की सीट पर खड़े होकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया था जिसके बाद ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को सदन के नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी। लोकसभा स्पीकर ने कहा था की विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं। इसके साथ ही बिरला ने सदन की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।