Navodaya Vidyalaya: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र 26 नवंबर 2024 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर थी, लेकिन अब समिति ने छात्रों के लिए अतिरिक्त समय दिया है ताकि वे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।
परीक्षा की तिथि और समय
नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 की तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस (MCQs) होंगे, जिनमें कुल तीन सेक्शन होंगे।
पात्रता
कक्षा 9वीं के लिए इच्छुक छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/ पर जाना होगा, जबकि कक्षा 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन http://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर होगा।
आयु सीमा
कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए, जबकि कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए।