Rajasthan Naresh Meena: देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़कांड के आरोपी निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नरेश मीणा ने मतदान के दौरान बुधवार को SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान इसी मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के बाद गांव समरावता में तनाव का माहौल बन हुआ है। पुलिस बुधवार रात से ही नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। दरअसल, समर्थकों के उत्पात के बाद पुलिस गिरफ्त से नरेश मीणा फरार हो गए थे। गुरुवार सुबह अपने समर्थकों के साथ नरेश मीणा वापस लौटे। इसके बाद आखिरकार गुरुवार दोपहर पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार देर रात नरेश मीणा पुलिस की पकड़ से दूर हो गए थे। फरार होने के बाद रात 2:40 पर उनका पोस्ट सामने आया, 'मैं ठीक हूं... ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी!।' इसी रणनीति के तहत गुरुवार को वापस गांव में पुलिस के बीच पहुंचे। इसके बाद अपनी सफाई दी और पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।