MS Dhoni CSK captain: चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। जिसमे टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें की ऋतुराज को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया गया है। और टीम में इस बड़े बदलाव की पुष्टि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कर दी थी, कि एमएस धोनी सीजन के बाकी मैचों में CSK की कप्तानी संभालेंगे। जिसको लेकर माही के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी ने सीएसकी की कप्तानी छोड़ दी थी
बता दें, आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी ने सीएसकी की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम की जिम्मेदारी दी गई थी। 2024 IPL और 2025 सीजन में अबतक हुए मैचों में गायकवाड़ ने ही सीएसके की कप्तानी की, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। ऐसे में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी अब एमएस धोनी को मिली है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "गुवाहाटी में उन्हें चोट लगी थी। उन्हें काफी दर्द के साथ ऑपरेशन करना पड़ा। हमने एक्स-रे करवाया, जो अनिर्णायक था और एमआरआई करवाया, जिसमें पता चला कि उनकी कोहनी (रेडियल नेक) में फ्रैक्चर है। इसलिए हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं। हम उनके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, अब वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी हैं, जो आईपीएल के बाकी बचे मैचों में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।"