Mohammed Shami news : मोहम्मद शमी पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद शमी की बेटी के होली खेलने पर शुरू हुआ। मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने नसीहत दे दी,मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा की पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा- शमी समेत सभी परिजनों से यह अपील की है कि शरीयत में जो नहीं है, उसको अपने बच्चों को न करने दें। होली हिंदुओं का पर्व है। लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है। तो वह गुनाह है।
मौलाना शाहबुद्दीन ने वीडियो किया जारी
साथ ही मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा की मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं। मुबारकबाद देने के बाद मौलाना ने कहा-कि शमी समेत जो लोग रोज़े नहीं रख सके, वो रोजे रमजान बाद में रख लें। उन्होंने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि वह जब अपने घर वापस आएं तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं। शमी को शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा, खुदा और रसूल से डरें।
एनर्जी ड्रिंक पर भी हुआ था विवाद
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी के द्वारा एनर्जी ड्रिंक पीने पर भी विवाद हुआ था। जिसमे मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। हालांकि मोहम्मद शमी ने इस विवाद पर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पर उनपर बयानबाजी जारी है।