Mohali News : मोहाली के जीरकपुर में एक अजीब घटना घटी जहां नवरात्रि के अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए शहर के प्रसिद्ध ढाबे में गए थे। उन्होंने वहां जाकर नवरात्रि को देखते हुए अपने मनपसंद वेज बिरयानी का आर्डर दिया। जैसे ही उन्होंने प्लेट से बिरयानी खाने के लिए उठायी तो दंग रह गए। उनके वेज बिरयानी वाले प्लेट में हड्डी दिखी। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। ग्राहक ने विरोध जताना शुरू कर दिया।
व्रत खोलने गए थे ग्राहक
महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि शनिवार को नवरात्र व्रत खोलने और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए आए थे। उन्होंने खाने में वेज ऑर्डर किया था, लेकिन खाना खाते हुए जब उनके शाकाहारी खाने में हड्डियां मिली तो वह हैरान हो गईं। साथ ही उन्होंने कहा की परिवार के अनुसार वे पिछले 8 दिनों से उपवास और भजन पूजन कर रहे थे और सेठी ढाबा पर उनके साथ धोखा हो गया। जो की असहनीय है। कोई भी इस इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ढाबे मालिक ने कहा आज नवरात्रि खत्म हो गई है
ढाबे के मालिक ने कहा की आज नवरात्रि खत्म हो गई है ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी ने कहा कि वह मानते हैं कि यह उनके रसोई कर्मचारियों की गलती है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि ये हड्डियां सब्जियों की थी, चिकन की नहीं। हालांकि, उनके इस स्पष्टीकरण से ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं, जो ढाबा संचालकों से माफी मांगने, लापरवाही और ग्राहकों के खाने संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति लापरवाही के लिए ढाबे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।