Mangal Gochar Impact On Zodiac Sign: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च 2025, रविवार से होने जा रहा है। वहीं, 7 अप्रैल 2025, सोमवार को नवरात्रि का अंतिम दिन होगा। इसी बीच 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल इस दिन मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके प्रभाव से जातकों का व्यक्तिगत जीवन सबसे अधिक प्रभावित होगा। कुछ राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर ऊर्जा, कार्यक्षमता और आत्मविश्वास को प्रभावित करने वाला रहेगा। यहां हम उन 3 राशयों की बात करेंगे, जिन्हें मंगल गोचर से लाभ प्राप्त होने वाला है।
कन्या राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
मंगल के गोचर प्रभाव से कन्या राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इन जातकों के जीवन में खुशियां पहले से अधिक बढ़ेंगी। कारोबार में आमदनी के नए अवसर खुलेंगे। साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ होने की प्रबल संभावना है। दांपत्य जीवन में गहराई बढ़ेगी। सेहत बेहतर रहेगी।
तुला राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन लाभ देने वाला रहेगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में तारीफ मिलेगी। साथ ही कारोबार में धन की आवक बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। कारोबार में धनलाभ होने से दूसरे कार्य की शुरुआत करेंगे।
मकर राशिफल मार्च 2025 मंगल गोचर
मंगल के गोचर का प्रभाव मकर राशि के जातकों के जीवन पर भी पड़ेगा। इन जातकों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। कारोबार और नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यापार की दृष्टि से छोटी-छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। जमीन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Janta Tv इसकी पुष्टि नहीं करता है।