Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की बच्ची पिछले तीन महीने से अपनी मां को नींद की गोलियां दे रही थी। इसके बाद इंस्टाग्राम पर बाॅयफ्रेंड से रात में घंटों तक बात करती थी। कभी-कभी तो बच्ची बाॅयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए चली जाती थी। लगातार नींद की गोलियां देने से मां की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
मामला लखनऊ के कृष्णानगर का है। यहां 15 साल की बच्ची पिछले 3 महीने से लगातार मां को नींद की गोलियां दे रही थी। बच्ची रोजाना मां को सुलाने के लिए 3-4 गोलियां खाने-पीने में घोलकर दे रही थी। हैवी डोज के कारण मां की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डाॅक्टर के पास गई तो जांच में सामने आया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें नींद की गोलियों का हैवी डोज दिया जा रहा था।
ऐसे हुआ खुलासा
घर आने के बाद जब परिवार वालों ने बच्ची से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। उसने नींद की गोलियां देने की बात कबूल कर ली। परिवार को बच्ची के पास से नींद की गोलियों के अलावा एक जहर की शीशी भी मिली है। बच्ची ने बताया कि ये दोनों चीजें उसके दोस्त ने दी थी। बच्ची स्कूल आते-जाते अपने बाॅयफ्रेंड रोजाना बात किया करती थी। एक दिन मां ने बच्ची से मोबाइल पकड़ लिया।