Liquor Shop Closed: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा में शराब की दुकानें बंद रहेगी। और ये निर्देश डीएम द्वारा जारी किए गए है। दुकानें बंद रहने के संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी, नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा की तैयारी
शोभायात्रा काजीपाड़ा स्थित आंबेडकर भवन से प्रारंभ होकर छीपीटोला स्थित ओलिया रोड़ पर संपन्न होती हैं। पुलिस-प्रशासन और जन सहयोग से इस वर्ष भी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के महामंत्री श्याम जरारी ने बताया कि इस वर्ष भीम नगरी आयोजन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 में हो रहा है, जो 15, 16, 17 अप्रैल को होगा। श्याम जरारी ने बताया, कि राज्यमंत्री असीम अरूण, डा. बीपी अशोक आदि को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्य संरक्षक करतार सिंह भारतीय आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के महामंत्री श्याम जरारी ने बताया
कमेटी के महामंत्री श्याम जरारी ने बताया की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा से समाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश दिया है। हमें उनके द्वारा बताये हुए बातों का अनुसरण करना चाहिए और उनसे सीख लेना चाहिए। जिससे की समाज में जीने की दिशा निर्देश मिल सकें। और हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर संदेश से सकें।