Kullu News : नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में मनाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मनाली के अलेऊ में 24 ग्राम चिट्टे सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जो एक होटल में ठहरे हुए थे। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल जगदीश गश्त पर थे। उन्हें होटल में चल रहे नशेखोरी की गुप्त सुचना मिली की अलेऊ में एक निजी होटल में 2 व्यक्ति ठहरे हुए हैं। जो होटल के कमरे से परचून में चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने होटल में दबिश दी, जहां एक कमरे में 3 युवक मौजूद पाए गए। जब पुलिस ने तलाशी ली तो इनके कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
युवकों की पहचान इस रूप में हुई
आरोपियों की पहचान पकंज कुमार ,जतिन शर्मा और रोहित सिंह के रूप में हुई है। जिनमे से दो हिमाचल प्रदेश के ही निवासी है। और एक आरोपी हरियाणा का बताया जा रहा है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि वे ये चिट्टा कहां से लाए थे। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की है।
हेड कांस्टेबल जगदीश के टीम को मिली सफलता
गश्त पर गयी टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपियों को दबोचने में सफल हो गयी। जो की होटल में नशेखोरी के साथ - साथ नशा तस्करी भी कर रहे है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनपर धाराओं के तहत उनपर करवाई शुरू कर दी है।