Ketu Gochar: ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह केतु का खास महत्व है, जो दुर्घटना, मान-अपमान, घबराहट, उलझन और आर्थिक तंगी आदि के कारक ग्रह हैं। जब भी केतु का गोचर होता है, तो उसके कारण 12 राशियों पर शुभ और अशुभ असर पड़ता है। पापी ग्रह केतु हमेशा उल्टी यानी वक्री अवस्था में चाल चलते हैं। उल्टी चाल चलने के कारण नक्षत्र और राशि परिवर्तन के समय केतु ग्रह की आभासी गोचर और स्पष्ट गोचर दो अवस्थाएं बनती हैं। इस दोनों अवस्थाओं का ज्योतिष में खास महत्व है।
इन 3 राशियों के लिए अशुभ रहेगा केतु गोचर
मेष राशि
स्पष्ट केतु गोचर का अशुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। छात्रों के आत्मविश्वास में आएगी कमी, जिसके कारण उन्हें लोगों से बातचीत करने में परेशानी होगी। हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, उनके रिश्ते में जल्द दरार आने की संभावना है। मेडिकल, रिसर्च और टीचिंग से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों की आय के स्रोतों में कमी आने की संभावना है। मकान खरीदने का फैसला इस समय कारोबारियों के लिए सही नहीं रहेगा। भविष्य में कोर्ट के चक्कर में पड़ सकते हैं।
कर्क राशि
शिक्षा या प्रशिक्षण से जुड़े व्यवसाय में कर्क राशि के जातकों को सफलता नहीं मिलेगी। कारोबारियों को पुराने निवेश से मनचाहा लाभ नहीं होगा, जिसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। शादीशुदा कपल के रिश्ते में दरार आने की संभावना है। अविवाहित जातकों की कुंडली में केतु की स्थिति मजबूत न होने के कारण जल्द उनका एक्सीडेंट हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों की बॉस और सहकर्मियों से अनबन हो सकती है, जिसके कारण वो आपको इस माह जॉब से भी निकाल सकते हैं।
मीन राशि
यदि आपकी राशि मीन है, तो पूरे दिसंबर माह आपको बेहद सावधान रखना होगा। बाहर के खाने से दूरी बनाकर रखें। नहीं तो पेट से जुड़ी गंभीर बीमारी हो सकती है। जो लोग खुद के वाहन से ऑफिस जाते हैं, उनकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो सकता है। भविष्य में इस एक्सीडेंट के कारण मीन राशि के जातकों को कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। व्यापारियों के मुनाफे में कमी आएगी, जिसके कारण उन्हें दिसंबर माह में पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा।