Jahnavi Kapoor: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में एक हैं सिर्फ यही नहीं जाह्नवी कपूर को सबसे हॉट एक्ट्रैसेज में से एक भी कहा जाता है। उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर चर्चा में भी है। इन सब के बीच उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया और रेड कार्पेट पर एलेगेंट सी येलो ज्रेस में नजर आयीं। हालांकि इस ड्रेस का लुक फ्लॉंट करने में जाह्नवी को छोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि ड्रेस काभी लम्बी थी और उनके पैर में जा फसी जिसे एक महिला ने ठीक किया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पीले रंग के आउटफिट में कमाल लग रही थीं एकट्रेस
जाह्नवी कपूर ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जान्हवी येलो कलर का खूबसूरत हाई-स्लिट गाउन पहने हुए रेड कार्पेट की और बढ़ रही हैं। उनके गाउन की ट्रेल काफी लंबी है और वह काफी पीछे तक जमीन पर छू रही है। तभी उनकी ड्रेस का एक हिस्सा उनकी सैंडल से दब जाता है। जाह्नवी लड़खड़ा जाती हैं और गिरने से बाल-बाल बचती हैं। वह तुरंत अपने दांतों तले जीभ दबाती हैं। वहां मौजूद पैपराजी उन्हें संभल कर आराम से चलने के लिए कहते हैं. तभी एक महिला उनकी ओर आती है और उनके गाउन को झुककर अपने हाथों से उठाकर सहेजती है। यह महिला उनकी स्टाइलिस्ट थीं।
जब फोटोग्राफर्स ने जाह्नवी कपूर के लुक की तारीफ करते हैं, तो वह कहती हैं, “बहुत ओवरएक्टिंग कर रहे हैं आप लोग आजकल, सब सुन रही हूं मैं।” जाह्नवी के इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया। इस वीडियो को देखने के बाद जाह्नवी को उनके व्यवहार के लिए खूब लताड़ा। एक यूजर ने लिखा, “जब चल नहीं सकते तो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो?”
एक अन्य यूजर ने लिखा,”क्यों पहनतो हो जब संभल नहीं पाते?” एक और यूजर ने लिखा, “अजीब तरह के कपड़े क्यों पहनते हैं ये लोग, ऐसे फैशन पर लानत है, जो आप से ही ना संभले.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इन कपड़ों की वजह से उन्हें रातभर स्ट्रेस रहेगा।” जाह्नवी की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी डिजाइन की थी।