Jaat First Review: अभिनेता सनी देओल बहुत समय बाद अपनी नई फिल्म 'जाट' लेकर लौटे है। जिसको लेकर सनी के फैंस उत्साहित है। लोगों का कहना हैं की सनी की ये फिल्म जबरदस्त है। और इस फिल्म को देखने के बाद आपको ग़दर की याद आ जाएगी। फिल्म के पोस्टर और टीजर को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। बता दें की फिल्म साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी है। और लोगों में फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
जाट की स्क्रीनिंग में फिल्म देखकर फिल्म को रिव्यू किया
जाट की रिव्यु की बात करें तो उमैर संधू ने विदेश में जाट की स्क्रीनिंग में फिल्म देखकर फिल्म को रिव्यू किया है। उन्होंने फिल्म को पैसा वसूल बताया है। संधू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है। ''जाट खासतौर पर सिंगल स्क्रीन की ऑडियंस के लिए पैसा वसूल एंटरटेनर है. गदर 2 के बाद सनी देओल ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनका मांग बढ़ गई है. उन्होंने पॉवर बैंग की तरह वापसी की है. उन्होंने हर तरीके से दर्शकों को दिल जीत लिया है.'' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को औसत टाइम पास कहा है।
ग़दर- 2 के बाद आ रही है 'जाट'
सनी देओल एक्शन स्टार के रूप में प्रसिद्ध है। जिसके कारण दर्शक भी उनसे ऐसी ही उम्मीद करते है। और जाट के विषय में ऐसी ही चर्चा है रिव्यु भी फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है। ऐसे में जाट से सनी को भी काफी उम्मीदें है। वैसे फिल्म के रिव्यु से यह साफ होने लगा है की फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकती है, सनी देओल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक भी हो सकती है।