IPL 2025 PBKS Vs RR : आज शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स से भिड़ेगी राजस्थान रायल्स की टीम। यह मुकाबला बहुत खास होने वाला है क्यूंकि दोनों ही टीमें अपने बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। जिसमे अगर हम पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड को देखें तो अबतक पंजाब का प्रदर्शन बेहतर माना जा रहा है। अबतक पंजाब ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। वहीं अगर राजस्थान के रिकॉर्ड को देखें तो राजस्थान रॉयल्स को 1 में जीत और 2 में हार मिली। तो इस लिहाज से राजस्थान का प्रदर्शन पंजाब किंग्स के मुकाबले बेहतर नहीं माना जा रहा है।
कैसी है मुल्लांपुर की पिच
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का आईपीएल में होम ग्राउंड है। इस पिच पर बैटर्स और बॉलर्स दोनों को एक जैसा फायदा मिलता है। मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के 5 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की। इस मैदान का औसत स्कोर 167 रन का है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर