IPL 2025 LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। तो चलिए जान लेते हैं कि इस बड़े मुकाबले में लखनऊ की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद?
कैसी होगी लखनऊ की पिच? (Ekana Cricket Stadium Pitch Report)
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिटटी की है। ये मैदान काफी बड़ा है। यहां इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों की मुकाबले गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। पिच ऐसी नहीं है कि 200 का स्कोर बड़े आराम से बनाया जा सके। यहां स्पिनर्स को टर्न मिलेगा जो मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगा। इसलिए पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने का प्लान लेकर और मिडिल आर्डर में संभलकर खेलना होगा।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी