IPL 2025 : आज Chennai Super Kings बनाम Punjab Kings का मुकाबला खेला जाएगा। जो की मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखें तो पंजाब के लिए ये सीजन अबतक अच्छा रहा है। टीम ने 3 में से 2 अवे मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे स्थान पर है।वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सामान्य माना जा रहा है। क्यूंकि चेन्नई का प्रदर्शन बेहतर नहीं माना जा रहा है। पर मुल्लांपुर में खेले गए पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। होम ग्राउंड पर पंजाब का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहतर
पंजाब किंग्स (PBKS) को भी अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए अबतक गेम चेंजर साबित हुए हैं। नए कोच रिकी पोंटिंग ने युवाओं पर भरोसा जताया है। प्रियंश आर्या, नेहल वढेरा और प्रभसिमरन सिंह को लगातार मौके मिल रहे हैं। शुरुआत में दो शानदार जीत और अब भी टीम में आत्मविश्वास दिख रहा है, हालांकि पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
PBKS: प्रियंश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल।