Indigo Flight Bomb Threat: कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को गुरुवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि उसमें बम होने की धमकी मिली थी। इससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स में डर फैल गया। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अनुसार, एयरलाइंस को धमकी मिलने के बाद नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो की फ्लाइट में सवार सभी 187 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बाहर निकालकर रायपुर एयरपोर्ट के लाउंज में ले जाया गया।
विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और रायपुर पुलिस की टीमों ने कई घंटों तक गहन जांच की और फिर विमान को कोलकाता के लिए रवाना होने दिया। रायपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अनुसार, धमकी के सिलसिले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि उसने विमान में बम होने की चेतावनी देते हुए धमकी भरा संदेश भेजा था। माना पुलिस स्टेशन के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
अतिरिक्त एसपी कीर्तन राठौर ने कहा, "हमें नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 में बम होने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यात्रियों में से एक निमेश मंडल ने संदेश के जरिए यह धमकी दी थी। हमने सीआईएसएफ की टीम के साथ विमान की अच्छी तरह से जांच की। और धमकी झूठी निकली।"
उन्होंने कहा, "संबंधित एयरलाइंस से शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"