IND vs BAN 1st T20 Pitch Report: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम सात बजे से नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था। तो चलिए जानते हैं टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ग्वालियर की पिच से बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसे होगा ज्यादा फायदा।
IND vs BAN 1st T20 Pitch Report in Hindi
ग्वालियर में हो रहे इस मैच को लेकर माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पिच को लेकर भी काफी उत्सुकता है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी। स्टेडियम में लाल मिट्टी की पारंपरिक पिच है, जो अच्छी उछाल और गति के लिए जानी जाती है। यह पिच शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है लेकिन फिर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा। यहां 9 तैयार पिचें हैं, जिनमें से मुख्य पिच से बल्लेबाजों को फायदा होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।