Pitbull Attack in Haryana: हरियाणा के हिसार में पिटबुल कुत्ते ने मासूम आठ साल की बच्ची पर अटैक कर दिया। जिसके बाद बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है साथ ही उसके कान को भी काट कर अलग कर डाला। इसके बाद आसपास के लोगों ने पिटबुल को भगाया और बच्ची को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिसाय गांव का है। यहां मंगलवार शाम आठ साल की बच्ची रिया पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का कान को अपने जबड़े में दबोच लिया। इससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तक पिटबुल बच्चे के कान को काटकर अलग कर चुका था। इस घटना के बाद बच्ची काफी घबरा गई और वह काफी देर तक जमीन पर ही लेटी रही। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं बच्ची के दादा नरेंद्र ने बताया कि उनकी पोती गांव के ही स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। करीब 4 बजे उनकी पोती शटरिंग की दुकान के बाहर बैठी थी, इस बीच दुकान के सामने एक पिटबुल पट्टे से बंधा हुआ था। अचानक पिटबुल ने पट्टा तोड़ दिया है और उनकी पोती पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में उनकी पोती का कान शरीर से अलग हो गया था। पहले उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसकी हालात को देखते हुए अग्रोहा रेफर किया।