HTET Exam 2024: हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले महीने होने वाली HTET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अहले महीने दिसंबर को होने वाली थी। हालांकि शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने की वजह नहीं बताई है।
परीक्षा की नई तिथि का जल्द होगा ऐलान
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को टालने के लिए मंजूरी दे दी है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि “राज्य सरकार ने 07.12.2024 (शनिवार) और 08.12.2024 (रविवार) को आयोजित होने वाली एचटीईटी परीक्षा 2024 को अगले आदेश तक स्थगित करने के प्रस्ताव से सहमत है। इसके अलावा, एचटीईटी परीक्षा, 2024 आयोजित करने की तारीखों के संबंध में मंजूरी बाद में प्राप्त की जा सकती है। हालांकि, उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा।
ये था HTET परीक्षा का शेड्यूल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET का जो शेड्यूल जारी किया था। उसके हिसाब से HTET की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी। हरियाणा टीईटी लेवल-3 का पेपर 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होना था। वहीं HTET लेवल-2 पेपर 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक होना था। वहीं लेवल-1 का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होना तय हुआ था।