Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिससे जन -जीवन अस्त व्यस्त है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से दो दिन का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमे बारिश-बर्फबारी के साथ - साथ ओलावृष्टि और अंधड़ के भी आसार है। जिससे और भी परेशानी बढ़ सकती है। पहले भी कुल्लू और शिमला में मौसम का कहर देखने को मिल रहा था ऐसे में दोबारा मौसम की बदलती चाल ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
इन हिस्सों में मौसम के कहर के आसार
बता दें की मौसम विभाग ने हिमाचल के कुछ भागों में दो दिन का अलर्ट जारी किया है। जिसमे 26 मार्च को लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर सहित मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार है। वहीं 27 मार्च लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर, मंडी, कुल्लू में कुछ स्थानों पर तथा शिमला, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया जा रहा है। उसके अलावा शिमला के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर गरज के बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड
शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तामपान में भी गिरावट के आसार हैं। जिससे ठंड बढ़ सकती है। बर्फबारी के बाद अक्सर तापमान में गिरावट देखने को मिलती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट लेने के आसार वहीं मैदानी व निचले क्षेत्रों में गर्मी देखने को मिल रही है।