Himachal News : हिमाचल में सरकारी शिक्षकों के लिए एक नया नियम सामने आया है। जिसके तहत उन्हें अब स्कूल में ड्रेस कोड नियम के तहत पोशाकों को अपनाना होगा। उन्हें नियम के तहत ही कपड़े पहनने होंगे। इस बात को लेकर मंथन के बाद आखिर में सुक्खू सरकार ने टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। जिसके बाद शिक्षकों में यह बात चर्चा का विषय बन गया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा मीडिया से बात करते हुए कहा की शिक्षा विभाग ने इस आशय से एक सर्कुलर जारी किया है कि हमारे समाज में एक विशेष स्थान रखने वाले शिक्षकों को गरिमापूर्ण और सभ्य पोशाक में स्कूल आना चाहिए। जिससे की समाज पर और बच्चों पर साकारात्मक असर पड़ता है। और मन में साकारत्मक विचार आते है।
सख्ती से नहीं किया गया है लागू
शिक्षा मंत्री ने कहा की ड्रेस कोड को सख्ती से लागू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में एक स्कूल ने अपने स्वयं के निर्णय के आधार पर शिक्षकों के लिए स्वतंत्र रूप से ड्रेस कोड लागू किया है।