केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा से अयोध्या के लिए ‘आस्था’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अयोध्या के लिए सुबह छह बजे रवाना हुई विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में 1,074 श्रद्धालु सवार हुए। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 साल की प्रार्थना और इंतजार के बाद अयोध्या में बने भव्य मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, "भगवान राम के दर्शन के लिए लोगों में काफी उत्साह है और हर कोई अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करने को उत्सुक है। हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है जिसने न केवल राम मंदिर आंदोलन देखा है बल्कि अयोध्या में दिव्य-भव्य राम मंदिर को बनते भी देखा है।"
बता दें कि अयोध्या के लिए रवाना हुए श्रद्धालु हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के थे। इस ट्रेन के लिए यात्रियों से किराये के रूप में 1,500 रुपये लिए गए और यह ट्रेन 19 घंटे का सफर तय कर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलगाड़ी छह फरवरी को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से रवाना होगी और सात फरवरी को शाम सात बजकर 40 मिनट पर अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बता दें कि राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं।