दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। इस बीच सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। हरियाणा के एनसीआर में आने वाले जिलों के स्कूलों में कक्षा पहले से लेकर 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।
दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में स्कूलों (सरकारी और निजी) में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कराई जाएं।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
आदेशों के अनुसार, गुड़गांव, सोनीपत, झज्जर, रोहतक के प्राइमरी स्कूल बंद रखने के फैसला लिया गया है।