Haryana News : सरकार ने प्रदेश में 25 सितंबर से खरीफ फसलों की खरीद शुरु करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी दुष्यंत चौटाला ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर दी, उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान हित में निर्णय लेते हुए इस बार अक्टूबर की बजाए सितंबर महीने से ही धान की सरकारी खरीद शुरु करने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही उन्होेंने कहा कि किसानों की ये मांग कि सरकार 20 सितंबर से ही फसल को खरीदना शुरु कर दें। इस दिन किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है और उसी दिन किसानों की इच्छा अनुसार वर्तमान सरकार ने धान की फसल की खरीद आरंभ करने का फैसला किया है। कई सालों तक खरीफ फसलों की खरीद एक अक्तूबर से होती रही है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। ऐसे में 25 सितंबर किसानों के लिए दोहरी खुशी का दिन होगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फसलों की खरीद की जानकारी देते हुए कहा कि "सभी किसान भाइयों को बताना चाहूंगा कि केंद्र सरकार से जो पत्राचार किया था उसका देर रात जवाब आया है और कल से हम प्रदेश में धान की खरीद शुरु करने का काम करेंगे। ढाई लाख मीट्रिक टन बाजरा की खरीद अनुमति दी है और हैफेड के माध्यम से प्रदेश की 92 मंडियों में सरकार फसलों की खरीद करने का काम करेगी।
इसके साथ ही धान खरीद सेंटर भी बनाए गए हैं। पिछले साल साढ़े 58 लाख मीट्रिक टन धान को खरीदा गया था,वहीं इस साल 60 लाख मीट्रिक टन का आंकलन रखा गया है। साथ में किसानों की पेमेंट भी 48 घंटे के अंदर हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। हमने हर मंडी में व्यवस्था के लिए बूथ भी लगाए हैं ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आए।