Haryana News : हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को पंजाब पुलिस द्वारा शंभू व खनौरी बार्डर को खाली करवा दिया गया है। साथ ही कई किसानों को हिरासत में भी ले लिया गया है। बता दें की किसानों का पक्का मोर्चा भी और तंबुओं को जेसीबी से उखाड़ दिया गया है। खबर है की आज बॉर्डर को खोल दिया जाएगा।
इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर
किसानों के द्वारा पहले ही सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक आज किसान सीएम आवास का घेराव करेंगे। वहीं आज की इस मुद्दे को लेकर किसान कुरुक्षेत्र के पिपली में चौधरी देवीलाल पार्क में महापंचायत करेंगे और उसके बाद कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सिंह सैनी के आवास का घेराव करेंगे। इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं ने की थी बैठक
बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक थी। पर बैठक का कोई लाभ नहीं दिखा। बैठक का कोई नतीजा नहीं दिखने पर किसान वापस धरने पर लौट रहे थे। मोहाली पुलिस ने जगतपुरा प्वॉइंट के पास किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित कई किसानों को हिरासत में ले लिया।