Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना बताई जा रही है। टिकट आवंटन पर चर्चा के लिए सोमवार को आयोजित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर चर्चा की। बता दें कि यह बैठक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई।
इस बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की वकालत की है। वहीं, राहुल गांधी की बात का आम आदमी पार्टी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना उनकी हमारी प्राथमिकता है, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल की सहमति के बाद ही इस मुद्दे पर फैसला होगा।
जानकारी के अनुसार, इस गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो AAP को राज्य में हम केवल 3 से 4 सीटें दे सकते हैं, लेकिन आप इससे ज्यादा मांगती है, तो गठबंधन मुश्किल हो सकती है।