Haryana Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस से सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जिसको लेकर आज अंतिम फैसला शाम 6 बजे होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में लिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में चुनाव 5 अक्टूबर को होगा जबकि इसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को जनता के सामने आएगा।
इसमें जिन 41 सीटों पर चर्चा होनी है, उनमें सुरजेवाला की कैथल सीट भी शामिल है। वहीं कुमारी सैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई है। हालांकि चुनाव लड़ने की सूरत में वे अंबाला की मुलाना और सिरसा की कालांवाली रिजर्व सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने सांसदों को चुनाव लड़ाने की बात से इनकार करते हुए अंतिम फैसला हाईकमान पर छोड़ा था।
वहीं कल हुई CEC की मीटिंग के बाद दीपक बाबरिया ने बताया था कि सोमवार को हुई CEC मीटिंग में 49 सीटों पर चर्चा हुई। 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। इन पर दोबारा बातचीत की जाएगी। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।